कन्हैया लाल यादव /बलरामपुर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत जनपद में महिंद्रा एजुकेशन से संचालित की जा प्रशिक्षण कार्यक्रम मे विभिन्न व्यवसाय मे दक्षता हासिल कर चुके बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कंपनियों द्वारा आयोजित रोजगार मेले में दर्जनों प्रतिभावान प्रशिक्षुओं का चयन किया गया। चयनित बेरोजगार युवक शीघ्र ही अपनी मनपसंद कंपनियों में नौकरी शुरू कर बेरोजगारी के दंश से छुटकारा पाएंगे।
देश में बढ़ती बेरोजगारी से निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत महिंद्रा एजुकेशनल द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर बेरोजगारों को उनके रुचि और योग्यता के अनुसार विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्प संस्था के गोरखपुर जोनल हेड वैभव पांडे तथा बलरामपुर शाखा प्रबंधक उत्कर्ष दीक्षित के अथक प्रयास से आयोजित रोजगार मेले में प्राइवेट सेक्टर की एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस, किसान ग्रीन टेक, शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी, टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, तथा आईडिया कंपनी ने रोजगार मेले में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके दक्ष बेरोजगारों का चयन अपनी कंपनी में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया।
रोजगार मेले में 150 प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगारों ने हिस्सा लिया। जिसमें 80 बेरोजगार कुशल प्रशिक्षुओ का चयन किया गया। टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने 8, नव किसान ग्रीन टेक ने 24 ,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 14 ,शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी ने 13 तथा आईडिया कंपनी ने 21 लोगो का साक्षात्कार लेकर विभिन्न पदों पर चयन किया है।
रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों में चयनित बेरोजगार प्रशिक्षुओ के उज्जवल भविष्य की शुभ कामना करते हुए वी के श्रीवास्तव जिला जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन तथा एम आई एस मैनेजर विनोद तिवारी ने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। व्यवसाय कोई छोटा बड़ा नहीं होता है। सभी में असीम संभावनाएं हैं। इस दौरान महिंद्रा एजुकेशन के मनोज कुमार ,गुड़िया पासवान, रजनी मिश्रा, प्रवीण कुमार, वेद प्रकाश ,आनंद पांडे ,शरद मोहन सहित भारी संख्या में प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।