देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं. कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में ओमिक्रॉन के कुल 23 केस सामने आ चुके हैं, जिसके बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सतर्क हैं. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की बूस्टर डोज की पैरवी की है. बता दें कि भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के करीब 8,439 नए मामले सामने आने आए हैं, जबकि 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आए 195 मरीजों की जान गई है.
नए मामले देखे जाएं तो ये अभी 9 हजार के ग्राफ से उूपर हैं। जिसमें मरीजों का सबसे ज्यादा पता केरल राज्य में चल रहा है, यह वही राज्य है जहां देश का पहला कोरोना मरीज मिला था। तकरीबन 2 साल बाद भी केरल कोरोना की सर्वाधिक मार झेल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कल केरल राज्य से कोरोना के 658 नए मामले दर्ज किए गए। इसके अलावा 134 मौतें हुईं। अब तक यहां 41902 मौतें हो चुकी हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या में 1,281 की कमी आई है, जिससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा घटकर 93,733 पर पहुंच गया है। इस समय केरल में सबसे ज्यादा 40,728 मामले सक्रिय हैं वहीं महाराष्ट्र में 10,121, तमिलनाडु में 7,982, पश्चिम बंगाल में 7,576 और कर्नाटक में 7,129 मामले अभी भी सक्रिय हैं।
राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोरोना वायरस के खिलाफ 129.54 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। भारत की COVID-19 टैली की बात करें तो 7 अगस्त (2020) को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख मामलों को पार कर गया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख मामलों को पार कर गया था। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गया। भारत ने 4 मई तक दो करोड़ मामलों और 23 जून को तीन करोड़ के गंभीर आंकड़ों को पार कर लिया था