लखनऊः 22 जनवरी, 2020। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराधियों के विरूद्व जीरों टालरेंस की नीति के अनुपालन के क्रम में स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा संगठित अपराधियों, माफियाओं, अपराधी गिरोहों, साइबर अपराधियों व अन्य अपराधियों के विरूद्व अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है।
स्पेषल टास्क फोर्स द्वारा बीते वर्ष 2019 में किये गये प्रभावी सर्विलांस के फलस्वरूप 74 से अधिक हत्या, लूट जैसे जघन्य अपराधों को भी घटित होने से पहले रोकने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की गयी है। साथ ही इनामी अपराधियों सहित 885 अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा कुल गिरफ्तार 885 अपराधियों में 587 संगठित अपराधकर्ता एवं 9 साइबर अपराधी शामिल है। उक्त पकड़े गये अपराधियो में लगभग 11 दर्जन से अधिक अपराधी इनामी है।
स्पेशल टास्क फोर्स के साथ बीते वर्ष अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान 5 बड़े इनामी अपराधियों की भी मृत्यु हुई है। मारे गये इनामी अपराधियों में 1 लाख 25 हजार रूपये का इनामी अपराधी आदेष बालियान, एक-एक लाख रूपये के ईनामी अपराधी तौकीर व मेहरबान तथा 50-50 हजार रूपये के इनामी अपराधी बब्लू उर्फ पतला छैमार व सचिन पाण्डे के नाम शामिल है।
श्री अवस्थी ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वाले अपराधियों पर भी एस0टी0एफ0 ने षिकंजा कस्ते हुए 14 फर्जी षिक्षकों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही भर्ती परीक्षाओं से जुड़े 166 अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी हुई है जिनमें नकल कराने वाले गैंग के सरगना व साल्वर भी शामिल है। बोर्ड परीक्षा 2019 के दौरान 5 गिरोहो से जुड़े 40 अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी की गयी है।
स्पेषल टास्क फोर्स द्वारा आई0पी0एल0 2019 से सम्बन्धित 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 30.53 लाख रूपये की बरामदगी की गई है। इसके अलावा अवैध भारतीय जाली मुद्रा के कारोबार में लगे 14 तस्करों को पकड़कर 4.09 लाख रूपये की नकली भारतीय मुद्रा भी बरामद की गई है।