गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को होने वाली परेड में किसान संगठन खेती के औजारों को शामिल करने की योजना बना रहे हैं। किसान संगठनों की बैठक में दिल्ली कूच के दौरान रिंग रोड पर हलों के साथ किसान पैदल परेड निकालने का फैसला ले लिया गया है।
इसके साथ ही यह निर्णय लिया गया है कि ट्रैक्टर परेड को नियंत्रित करने के लिए किसान अपने प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की तैनाती भी करेंगे। इसके साथ ही बैठक में तय किया गया कि किसान भी दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर परेड के साथ हल और कृषि में उपयोग होने वाले औजारों को लेकर पैदल परेड करेंगे।
बैठक के दौरान किसान आंदोलन के झंडे पर भी किसान नेताओं का खास ध्यान रहा। उन्होंने तय कि 26 को होने वाली ट्रैक्टर परेड के दौरान आंदोलन में शामिल हर किसान के पास आंदोलन का झंडा रहेगा।