भारत के उत्तरी हिस्से में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब हरियाणा में ठंड ने फिर से तेजी पकड़ ली है। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसकी वजह से पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होगी।
वहीं उत्तर और उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश की सम्भावना है। आने वाले दो-तीन में सर्दी का कहर बढ़ जाएगा। पटना समेत ज्यादातर हिस्सों में पश्चिम से आने वाली हवाओं के कारण अभी एक-दो दिन तक सर्दी का सितम जारी रहेगा।
उत्तराखंड में ज्यादातर स्थानों पर बारिश व बर्फबारी हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। दिल्ली में सोमवार से न्यूनतम तापमान फिर चार डिग्री तक गिर सकता है।