धर्मवीर गुप्ता
प्रदेश में अवैध जमीन कब्जा करने वालों के हौसले बुलंद है जिनको रोकने को लेकर योगी सरकार ने एन्टी भू माफिया सेल भी बनाया लेकिन जमीनी स्तर पर ऐसा कुछ भी नही है. ताज़ा मामला सिद्धार्थनगर ज़िले के मुख्यालय का मामला है. जहाँ पर नगर पालिका सिद्धार्थनगर की बेशकीमती जमीनों को कब्जा करके अवैध निर्माण कर रहे हैं और नगर पालिका सिद्धार्थनगर की तरफ से कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है.
वहीं कुछ स्थानीयों ने रुकवाने का भी प्रयास किया और वह चाहते हैं कि सरकारी जमीनों पर प्रशासन द्वारा जनहित के कार्य करवाया जाए वहीं मामले में ज़िले के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह मामला उनके संज्ञान में आया है और जिसकी जांच के लिए उपजिलाधिकारी को बोल दिया गया है. जांच में अगर निर्माण सरकारी जमीनों पर हो तो उसे रोक दिया जायगा अगर उनकी अपनी जमीनों पर कार्य हो रहा है तो होने दिया जायेगा।