रिपोर्ट-पवन पाण्डेय
बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीपीगंज गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 25 जनवरी को 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हुआ । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक ,शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र- छात्राओं को शपथ दिलाया गया। शपथ में हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेगे एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नित्यानंद ने कहा कि मतदाता की जागरूकता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव है। लोकतंत्र को सही दिशा में संचालित करने के लिए मतदाता का जागरूक होना जरूरी है ।मतदाता दिवस जैसे आयोजन मतदाताओं को मताधिकार की शक्ति के प्रति जागरूक करते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक सूरज प्रकाश मिश्रा ,रवि शंकर पाण्डेय ,डॉ अमित कुमार तिवारी ,डॉ संजीत कुमार सिंह, देव नारायण पाण्डेय, डॉ सुनील कुमार, डॉ प्रमोद कुमार ,डॉ करुणेंद्र सिंह डॉ श्रीराम यादव, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें। यह जानकारी मीडिया प्रभारी रवि शंकर पाण्डेय ने दी।