भारत में 31 जनवरी से राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। पहले इस अभियान की शुरुआत 17 जनवरी से होनी थी लेकिन 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।
30 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में 11 बजकर 45 मिनट पर कुछ बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। यह अभियान दो फरवरी तक चलता रहेगा।
इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। ऐसा भी कहा जा रहा है अगर पोलियो टीकाकरण अभियान चलता है तो संसाधनों के आधार पर कोविड-19 टीकाकरण को तीन दिनों के लिए रोका जा सकता है।