बिस्मिला खान :अयोध्या, कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत लोगों के घर -घर जाकर कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी द्वारा आमजन के लिए किए गए कार्यों को उन्हें बता कर उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करें तभी उक्त अभियान सार्थक होगा.. उक्त बातें पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित दीनदयाल नगर वार्ड एवं जयप्रकाश नगर वार्ड की संयुक्त बैठक में कही।
जिसकी अध्यक्षता अनूप मिश्रा ने किया तथा संचालन अंकित जैन ने किया .. डॉ खत्री ने कहा गरीबों को सस्ता अनाज,गांव गरीब का उत्थान, सस्ता गैस सिलेंडर व डीजल पेट्रोल,मुफ्त दवाएं सहित तमाम सुविधाएं कांग्रेस पार्टी के शासन में दिया गया लेकिन जात धर्म के बहकावे में आकर लोगों ने कांग्रेस को भुला दिया ..उन्हें जागरूक करने का काम हमें करना है उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार चल रहे संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वाहन करेंगे तो निश्चित रूप से कांग्रेस को पुनर्स्थापित करने से कोई नहीं रोक सकता। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि महानगर के 60 वार्डो में से 39 वार्डों में बैठक आयोजित कर गठन कर लिया गया है.. शेष 21 वार्डों में इस सप्ताह गठन पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर राजेंद्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्रा, रामदास वर्मा,सुनील पाठक, शीतला पाठक,उमेश उपाध्याय,अवधेश तिवारी,सुनील गौतम, घनश्याम साहू,बद्री कसौधन,पंकज जयसवाल,अशोक कुमार राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।