बिस्मिल्लाह खान अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने आज 03 फरवरी, 2021 को एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा का लखनऊ स्थित परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कुलपति प्रो0 सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक एवं सचल दल की टीम के साथ परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। कोई भी परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पाया गया। परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरे संचालित पाये गये।
विश्वविद्यालय द्वारा 2 फरवरी, 2021 से एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल की परीक्षा हो रही है। इसके लिए दो केन्द्र बनाये गये है जिसमें महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज, अंबेडकर नगर एवं लखनऊ का बाबा हॉस्पिटल एंड इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल कॉलेज शामिल है। इन केंद्रों पर कुल 5 मेडिकल कॉलेजों की परीक्षाएं हो रही हैं।
इसमें लगभग 670 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने शुचिता को बनाए रखने के लिए इन केंद्रों पर पर्यवेक्षक एवं विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिनिधि भी नियुक्त किए हैं।विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि एमबीबीएस प्रथम प्रोफेशनल की परीक्षा 09 फरवरी, 2021 तक केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।
परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखने के लिए केन्द्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है। कुलपति प्रो0 सिंह के निर्देश पर सचल दल द्वारा निरन्तर निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा पर्यवेक्षक एवं प्रतिनिधि भी नियुक्त किये गये है। सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है। कोविड-19 के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार परीक्षा केन्द्रों की परीक्षा कराई जा रही है।