इस बढ़ती महंगाई ने हर किसी की कमर तोड़ रखी है। इसी क्रम में अब रेलवे ने भी आम नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल, भारतीय रेल ने कम दूरी की ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है। रेलवे ने सफाई देते हुए बताया कि कोरोना काल में शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेन में गैर जरूरी भीड़ को बढ़ने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
अब लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वालों को पहले से ज्यादा यानी दोगुना किराया देना होगा। अब यात्रियों को ₹25 की जगह ₹55 किराया देना होगा। वहीं ₹30 की जगह ₹60 देना होगा। बड़े किराए को लेकर रेलवे ने कहा कि कुल संख्या की सिर्फ 3 फ़ीसदी ट्रेनों के लिए किराए में बढ़ोतरी की गई है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कम दूरी के सफर पर रेलवे की ओर से किराए में की गई इस वृद्धि पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘कोविड- आपदा आपकी, अवसर सरकार का. पेट्रोल-डीज़ल-गैस-ट्रेन किराया. मध्यवर्ग को बुरा फंसाया. लूट ने तोड़ी जुमलों की माया!’ गौरतलब है कि दो दिन पहले जब राहुल गांधी ने ट्वीट किया था तब रेलवे ने इसे तथ्यात्मक रूप से गलत बताया था अब दो दिन बाद किराए में की गई वृद्धि को स्वीकार किया है।