उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मजदूरों के लिए एक बड़ी पहल की शुरुआत की है। पंजीकृत निर्माण श्रमिक को बेटी की शादी के लिए सरकार की ओर से 75 हजार रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विवाहित जोडों को मुख्यमंत्री आशीर्वाद भी देंगे। उप श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव ने बताया कि श्रम विभाग की ओर से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए ‘‘कन्या विवाह सहायता योजना’’ के तहत ‘‘सामूहिक विवाह’’ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
आगामी 18 मार्च को रायबरेली रोड स्थित वृन्दावन योजना में ‘‘डिफेंस एक्सपो कार्यक्रम स्थल’’ पर 3500 जोड़ों की शादियों का लक्ष्य लखनऊ मण्डल के तहत आने वाले जिलों मसलन लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, उन्नाव, लखीमपुर खीरी एवं बाराबंकी के जिम्मे है। उन्होंने बताया कि अब तक 2016 जोड़ों के विवाह के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जिनका श्रम विभाग में पंजीयन 100 दिन पुराना है, वे अपने जिले के श्रम कार्यालय में 12 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
उप श्रमायुक्त ने बताया कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को विवाह की तैयारी के लिए जरूरी दिर्देश दिए जा चुके हैं।