सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर ब्लॉक परिसर में किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के तहत ‘कृषि मेला एवं जागरूकता गोष्ठी’ का आयोजन किया गया। ब्लॉक परिसर में आयोजित कृषि मेले में कपिलवस्तु विधानसभा से विधायक श्याम धनी राही ने कहा कि भारत सरकार व यूपी सरकार के तरफ से कृषकों के लिये कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही हैं जिससे किसानों को फायदा मिले। विधायक ने कहा कि विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगायी गयी, जिसमे किसान अपना पंजीकरण कराकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुदान की राशि सीधे कृषकों के खाते में दी जाती है। आज इस मेले में कृषि वैज्ञानिक भी आये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का किसानों की आय दोगुना करना का सपना तभी साकार हो सकता है जब किसान कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताये गये तरीकों से अपनी खेती करेंगे। और इसके लिये ये विकास खंडों में आयोजित कृषि मेले वरदान साबित होंगे।