अमेठी: जिले के जामो थाना क्षेत्र के कटारी गांव में ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए निर्माणाधीन दीवार को ढहा दिया। आबादी की जमीन पर हो रहे निर्माण को लेकर पिछले दो दिनों से गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई भी की है। इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। वहीं गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
शनिवार सुबह ग्रामीणों ने निर्माणाधीन दीवार ढहा दी। दीवार का निर्माण रमावती के घर सामने गांव तेज प्रताप तिवारी द्वारा जबरन किया गया था। रमावती का कहना है कि तेज प्रताप ने उनकी जमीन में जबरन दीवार बनाकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पूरे मामले को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गंभीरता से लेते हुए गौरीगंज तहसीलदार के साथ चकबंदी व पुलिस की टीम को गांव भेजा है। वहीं गांव में पंचायत चुनाव को देखते हुए गवई राजनीति भी शुरू हो गई है। दोनों ही पक्ष जमीन पर अपना-अपना कब्जा बता रहे हैं।
गांव के लोगों का कहना है की रमावती के भाई नहीं हैं और वह अपने ससुराल पूरे भोला गांव में रहती है। यहां उनकी जमीन व मकान पर कब्जे का प्रयास किया गया है। ग्रामीण रमावती की ओर से लामबंद होकर दीवार ढहा दी है। पुलिस व राजस्व विभाग पर भी ग्रामीण मनमानी करने का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते विवाद का समाधान कर दिया जाता तो जो कुछ हुआ, यह नहीं होता। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शिकायत पर जांच टीम तहसीलदार की अगुवाई में गांव भेजी गई है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।