महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने मुंबई पुलिस में बड़ा फेरबदल करते हुए परमबीर सिंह को पुलिस कमिश्नर पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर हेमंत नगराले को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, परमबीर सिंह को होमगार्ड डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी सौंप दी है।
राज्य में एक तरफ सचिन वझे की गिरफ्तारी के बाद सियासत तो पहले ही गरम है, वहीं अब मुंबई पुलिस पर उठ रहे सवालों के चलते ही ये फैसला लिया गया है।
एनसीपी चीफ शरद पवार और सीएम ठाकरे की बैठक के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि परमबीर सिंह को हटाया जा सकता है। इसके अलावा पिछले दो दिन से लगातार बैठकों का दौर चल रहा था। मंगलवार देर रात 12 बजे तक सीएम उद्धव, गृह मंत्री अनिल देशमुख, डीजीपी हेमंत नगराले और सीपी परमबीर सिंह की चार घंटे तक मुख्यमंत्री आवास पर बैठक चली। इसके बाद बुधवार सुबह महाराष्ट्र की MVA सरकार की को-कॉर्डिनेशन समिति की बैठक भी हुई थी।