सिद्धार्थनगर: कृषि बिल के खिलाफ किसान आंदोलन को लेकर भारत बंद के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के टिकैत गुट संगठन के किसानों ने सैकड़ों की संख्या में रोड से लेकर कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गाड़ियों के काफिले के साथ रोड पर प्रदर्शन कर आम जनता व किसानों को किसान बिल को खामियों को गिनाया।
मौके पर मौजूद भाकियू जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि पूरे देश को पता है कि एक सौ बीस दिनों से हमारा आंदोलन दिल्ली में चल रहा है। तीनों काले कानून की वापसी की मांग चल रही है। सरकार से बारह दौर की बात हुई है। लेकिन सरकार अपनी बात पर अड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कर दिया जाए। उनकी मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य के निर्धारण का फैसला किसी और पर नहीं, बल्कि खुद किसानों पर छोड़ा जाए।