
मिर्ज़ापुर दौरे पर पहुँचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा पर सडकों पर गड्ढा मुक्ति के नाम पर प्रति वर्ष करोङों रूपये के घोटाले का आरोप लगाया है।साथ ही कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त और भाजपा सरकार को फेल बताते हुए किये गए वादे से खरे नही उतरने कि बात कहा। जिले के सपा मुख्यालय लोहिया ट्रस्ट में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने भाजपा पर सभी किये गए वादों में फेल बताते हुए कहा कि भाजपा शासन काल मे महंगाई चरम पर है। इसमें खाद बीज और बिजली के दामों में बृद्धि हुई है। वहीं प्रदेश में सडको को गड्ढा मुक्त करने के भाजपा के दावों पर उनका आरोप था कि भजपा सडकों के गड्ढा मुक्त के नाम पर नाटक कर रही है। प्रति वर्ष गड्ढा मुक्त के नाम पर करोडों का घोटाला कर रही है। उनका कहना था कि अखिलेश यादव कि छवि बिगाड़ने के लिए बदनाम कर रहे है। प्रदेश में कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त है।
सपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुचे नरेश उत्तम पटेल ने जमकर योगी और मोदी सपकार पर निशाना लगाया। उन्होंने यूपीकोका कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों को पकडकर जेल में डालने के लिए हमारे पास पर्याप्त कानून है फिर इसकी जरुरत क्या है।यही नही कि एनकाउंटर का नाटक चल रहा है और अपराधी लगातार अपराध कर रहे हैं अपराध कम नही हो रहा है। लूट डकैती चोरी और महिलाओं के प्रति अपराध इस सरकार में जितना हो रहा है शायद 70 साल के इतिहास में कभी नही हुआ है।
पटेल ने अखिलेश यादव के बंगले वाले ख़बरों पर कहा कि सरकार अखिलेश यादव की छवि ख़राब करने का प्रयास कर रही है जो सफल नही होगी अखिलेश यादव पर आरोप लगाना सूरज पर थूकने जैसा है। योगी सरकार ने अब तक कोई काम नही किया है।इस मौके पर योजना आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर सुधीर पवार भी उनके साथ थे।
-रामकुमार सिंह