
अमेठी में प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जनपद मुख्यालय गौरीगंज सदर तहसील से मात्र 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम सभा आनापुर मजरे विसुनदासपुर में आग ने जमकर तांडव मचाया। बताया जा रहा है कि दोपहर 1 बजे के करीब गेहूं के खेतों में अज्ञात कारणों से भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने चारों तरफ खेतों को अपनी आगोश में ले लिया। आग ने लगभग घंटे भर तक अपना रौद्र रूप दिखाया। इस हादसे में सैकड़ों बीघे तैयार गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
इस घटना में प्रशासन की बेहद सुस्त कार्यशैली उजागर हुई है। आग लगते ही मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन ही फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। लेकिन घंटे भर तक फायर ब्रिगेड की एक भी गाड़ी वहां नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।
ऐसा माना जा रहा है कि अगर वक्त पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच जाती तो इतना नुकसान नहीं होता। फिलहाल, आग लगने की वजह तलाशी जा रही है।