सिद्धार्थनगर: पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने डुमरियागंज तहसील के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई ब्लाक के कई संवेदनशील बूथों का दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। वहीं जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी ने चुनाव संबंधी कार्यों में किसी तरह की लापरवाही न बरतने की भी हिदायत मातहतों को दी।
बूथों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ डुमरियागंज तहसील के एसडीएम व सीओ भी पूरे लाव-लश्कर के साथ मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद उनके व एसपी के द्वारा चुनाव की तैयारियों को लेकर भ्रमण किया जा रहा है और संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है। सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि रोजाना भ्रमण कर के मतदान केन्द्रों व काउंटिंग सेंटरों की जांच की जाय और जो भी कमियां हैं उसे जल्द ही दूर किया जाए। वहीं, जिले के एसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी के साथ वो भी पोलिंग बूथ व संवेदनशील बूथों पर भ्रमण करने आये हैं। जहां पर संवेदनशीलता के जितने भी कारक है जैसे आवागमन में कनेक्टिविटी, वोटरलिस्ट अन्य रंजिशों के निमित्त को लेकर स्वयं देख करके उनको दूर करने के लिए हमारा भ्रमण है। सीओ व एसडीएम को भी निर्देशित किया गया है कि रोजाना गांवों का भ्रमण करके निरोधात्मक कार्रवाई करे और लगभग रोज ही जिले के सभी बूथों पर टीमें जा रही हैं।