कोरोना का प्रकोप समाज के हर वर्ग को प्रभावित कर रही है, परन्तु जो गरीब है, लाचार है,पीड़ित है,उनकी दशा देखकर मानवता सिहर उठती है,उनकी जरूरत को इस संकटकाल में पूरा करने का वीणा ममता चैरीटेबल ट्रस्ट ने उठाया है।उक्त विचार ममता ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं बरिष्ठ समाज सेवक राजीव मिश्रा ने दवाई एवं कोविड किट वितरण के दौरान व्यक्त किये।बकौल राजीव मिश्रा’हमारी पूरी टीम ऐसे जरूरतमन्दों केलिय 24*7पूरे लखनऊ एवं आस पास के क्षेत्रों में निरन्तर सहायता पहुचाने का कार्य कर रहे है।
आज चौपटिया चौराहा,मालिखा चौराहा,एकता नगर चौराहा एवं दुबग्गा चौराहे पर कैम्प लगाकर मास्क,सेनेटाइजर,स्टीम मशीन और कोविड दवाइयां भारी मात्रा में वितरित किया गया,जिसमे वीरेंद्र सिंह,दीपक चौरसिया,दीपू शुक्ला,नरेश दीक्षित,अमित राठौर,कमल श्रीवास्तव, सुशील गुप्ता,वृजमोहन, नीरज यादव एवं अमित गुप्ता ने अपना विशेष योगदान दिया।