ज़ेबा ख़ान/ देश की राजधानी दिल्ली में लोग अलग-अलग राज्यों से यहां काम की तलाश में आते हैे। और काम मिलने के बाद वो अपने परिवार को साथ लेकर किराय के मकान में रहने लगते है। दिल्ली में किराए के मकान पर रहने वाले लोगों को दिल्ली सरकार आने वाले दिनों में बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। दरअसल,बीते गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई जिसमें बिजली विभाग के सामने एक प्रस्ताव रखा कि किराएदारों को अलग से पॉर्टेबल मीटर लगवाने की छूट दी जाए। जिससे उन किराएदारों को फायदा पहुंचेगा।
दिल्ली सरकार को शिकायत मिली आपको बता दें दिल्ली सरकार से शिकायत किरायदारों ने की थी उन्होंने कहा मकान मालिक किराएदारों को बिजली सब्सिडी का फायदा नहीं लेने देते। और उनसे मनमाने तरीके अधिक पैसे लेती है। दरअसल, दिल्ली सरकार उन उपभोक्ताओं को 66 प्रतिशत तक बिजली बिल में सब्सिडी देती है जिन्होंने महीने में 400 युनिट से कम इस्तेमाल की होती हैं।दिल्ली सरकार इस पॉलिसी को जल्द से जल्द लागू करना चाहती है।हालांकि,इस पहले सरकार को दिल्ली के इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमिशन से इसके लिए हरी झंडी का इंतजार करना होगा। अब अगर पॉर्टेबल मीटर की पॉलिसी लागू हो गई तो सबसे ज्यादा फायदा मध्यमवर्गी परिवार और कच्ची कालोनियों के लोगों को होगा।