लखनऊ ।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी 20 अगस्त को होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने बताया है कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में जानकारी वेबसाइट के माध्यम से अलग से दी जाएगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चयन व भर्ती आयोग के अध्यक्षों के साथ बैठक में 19 अगस्त को परीक्षा कराने पर सहमति बनी थी। लेकिनए 19 को मुहर्रम की वजह से परीक्षा तिथि इसे एक दिन आगे बढ़ाने का फैसला हुआ है। अब 20 अगस्त को प्रदेश के समस्त जिलों में परीक्षा होगी। शनिवार को मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है।
पीईटी के बाद दो मुख्य परीक्षाएं कराने की योजना
आयोग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा कराने के बाद दिसंबर से पहले दो मुख्य परीक्षाओं का आयोजन कराने की योजना पर काम कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि आयोग करीब 30 हजार रिक्त पदों की भर्ती करेगा। पहली मुख्य परीक्षा राजस्व लेखपाल व अन्य समान अर्हता व योग्यता वाले रिक्त पदों के लिए आयोजित की जा सकती है। इसके बाद मेडिकल से संबंधित रिक्त पदों के लिए दूसरी मुख्य परीक्षा हो सकती है। मुख्य परीक्षा में वे अभ्यर्थी ही शामिल हो पाएंगे जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा केंद्रों की लाइव स्ट्रीमिंग कराने की योजना
आयोग परीक्षा केंद्रों की दो स्तरीय निगरानी की योजना पर काम कर रहा है। पहलाए सभी जिलों के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को बतौर पर्यवेक्षक तैनात किया जा सकता है। ये जिलों में उपस्थित रहकर परीक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। दूसरा, पूरी परीक्षा सीसीटीवी के दायरे में हो और परीक्षा कक्षों की मुख्यालय से लाइव निगरानी की जा सके। इसके लिए परीक्षा एजेंसी को जिम्मेदारी देने की योजना है। इसके लिए यहां एक कंट्रोल रूम बनाया जा सकता है।