लखनऊ, 03 अगस्त 2021 उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि मोबाइल एटीएम वैन के माध्यम से पैसों के लेन-देन में आसानी हो रही है। उ0प्र0 कोपरेटिव बैंक की एटीएम वैन द्वारा ग्राहकों को बेहतर सुविधायें देने का काम किया जा रहा है। सहकारिता विभाग द्वारा किसानों के उत्थान के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है। उ0प्र कोआपरेटिव बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों में डिजिटल बैंकिंग को ध्यान में रखते हुए बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही है। सहकारी बैंकों द्वारा ग्राहकों को बेहतर सुविधायें प्रदान की जा रही है।
सहकारिता मंत्री ने आज इन्दिरा नगर स्थित कृषि सहकारी प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के सेमीनार कक्ष का किये गये जीर्णोद्धार का उद्घाटन, 06 मोबाइल एटीएम वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने हेतु माइक्रों एटीएम, नेट बैंकिंग एवं ग्रीवानस पोर्टल का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि नवीनतम तकनीक पर आधारित सुविधायें उपलब्ध हो जाने से कृषि सहकारी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा त्रिस्तरीय सहकारी साख ढांचे के कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकेगा। प्रशिक्षण बेहतर ढंग से प्राप्त होने पर विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से किया जा सकेगा। योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से होने पर पात्र लाभार्थियों को अवश्य लाभ मिलेगा।
उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 के चेयरमैन तेजबीर सिंह ने कहा कि उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0 एवं जिला सहकारी बैंकों का निरन्तर सुधार हो रहा है तथा उ0प्र0 कोआपरेटिव का नाम और रोशन होगा। सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है।
प्रमुख सचिव सहकारिता द्वारा कहा गया कि प्रदेश में प्रारम्भ कृषि ऋण सहकारी समितियों की आर्थिक स्थिति में सुधार हेतु उन्हें 7414 माइक्रो एटीएम उपलब्ध कराये गये हैं, जिसमें बिजनेस करस्पॉन्डेन्ट की नियुक्ति की गयी है, जो विभिन्न बैंकिंग सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ-साथ पैक्स की वित्तीय स्थिति में सुधार हेतु सहायक होंगे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव, सहकारिता द्वारा बताया गया कि नेट बैंकिंग एवं ग्रीवान्स पोर्टल प्रारम्भ होने से सहकारी बैंकों का ग्राहक आधार बढ़ेगा एवं सहकारी बैंकों के प्रति उनकी साख में वृद्धि होगी तथा सहकारी बैंकों द्वारा भी वर्तमान प्रतिस्पर्द्धा के समय अन्य बैंकों के साथ ग्राहकों को अत्याधुनिक बैंकिंग सुविधायें प्रदान की जायेंगी।
नाबार्ड के सी0जी0एम0 डी0एस0 चौहान ने कहा कि नाबार्ड द्वारा उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक का सहयोग निरन्तर किया जायेगा।
संस्थान की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए प्रबन्ध निदेशक द्वारा बताया गया कि संस्थान द्वारा विगत दो वर्षों में नाबार्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति करते हुए प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा नाबार्ड द्वारा संस्थान को ‘ए’ ग्रेड में वर्गीकृत किया गया है, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर सहकारी प्रशिक्षण संस्थान के रूप में उत्तर प्रदेश के इस संस्थान की ख्याति बढ़ी है।उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अन्तर्गत विभिन्न संस्थाओं के प्रबन्ध निदेशक सहित अन्य विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।