तन्वी पासपोर्ट मामले के चश्मदीद की आमद

पूरे देश में चर्चा और राजनीति का मुद्दा बना तन्वी पासपोर्ट मामले में एक और ट्विस्ट जुड़ गया है और अब इस मामले में पूरे प्रकरण में एक चश्मदीद की भी आमद पूरे फिल्मी स्टाइल में हुई है।पुलिस के अनुसार लखीमपुर खीरी की संसार पुर चौकी में रात में बदहवास अवस्था में पहुँचे शख़्स ने खुद को कुलदीप निवासी जानकी पुरम बताया और ये भी बताया कि उसे पासपोर्ट अॉफिस से जब वो फ़ोटो कॉपी कराने जा रहा था तो स्कार्पियो सवार लोगों ने उसे किडनेप कर लिया और लखनऊ के बाहर लाकर बेहोश कर दिया। वहां से जब उसे होश आया तब वो चौकी देखकर वहा पहुँचा और पुलिस को आप बीती सुनाई जहां खीरी पुलिस के एसपी राम लाल वर्मा ने उसे लखनऊ पुलिस को सौंपने की बात बताई।

वहीं कुलदीप की माने तो अनस तन्वी पासपोर्ट मामले में खुद को चश्मदीद गवाह बता रहे कुलदीप सिंह के कथित अपहरण की खबर से सनसनी मच गई।कुलदीप सिंह ने बताया कि लखनऊ के जानकीपुरम एक्सटेंशन से शनिवार दोपहर स्कार्पियो सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया था। कुलदीप के मुताबिक, ‘वे लोग उसे लखीमपुर के रास्ते से नेपाल ले जा रहे थे, लेकिन इस दौरान वह अपहरणकर्ताओं को चकमा देकर लखीमपुर की संसारपुर पुलिस चौकी पहुंचा।जहां पहुँचने के बाद उसने पूरा मामला पुलिस को बताया।

 

News Reporter
error: Content is protected !!