कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने बाल कल्याण समितियों द्वारा आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया

कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने आज दिल्ली में बाल कल्याण समितियों द्वारा आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन करने में मदद करने के लिए विभाग ने यह शिविर लगाए हैं। जिसमें लाडली योजना, विधवा पेंशन, दिल्ली परिवार लाभ योजना और विधवा-बेटी विवाह योजना आदि का लाभ उठाने में लोगों की मदद ‌कई जा रही ‌है।

कोविड-19 महामारी के कारण महिलाओं को कई सरकारी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की समस्या का सामना करना पड़ा। इसलिए इन शिविरों का आयोजन किया गया हैं, जिससे महिलाओं की सहायता की जा सके।

इसके अलावा इन शिविरों के माध्यम से दिल्ली सरकार उन बच्चों की पहचान और सहायता भी कर रही है, जिन्होंने अपने माता-पिता को कोविड-19 के कारण खो दिया और वह मुख्यमंत्री कोविड -19 परिवार आर्थिक सहायता योजना के लिए आवेदन भरना चाहते हैं।

इससे पहले मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम के संज्ञान में आया था कि कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले कई बच्चे इस योजना के लिए आवेदन करने में असमर्थ हैं। ऐसे बच्चे कहीं वंचित ना रह जाएं।  इस बात का महत्वपूर्ण ध्यान रखते हुए विभाग ने इन बच्चों के लिए विशेष शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

बाल कल्याण समिति जिला मजिस्ट्रेट, डीसीपीसीआर के साथ उन बच्चों की पहचान कर रही है। जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है। उनकी वित्तीय राहत योजना के लिए आवेदन करने में सहायता कर रहे हैं। अधिकारी दस्तावेजों की पूरी प्रक्रिया में सहायता कर रहे हैं। जिससे सभी बच्चे बिना किसी परेशानी के आवेदन पत्र भर सकें।

इस दौरान मंत्री  श्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि आवेदन की प्रक्रिया निर्बाध होनी चाहिए। हमारा उद्देश्य उन सभी बच्चों तक पहुंचना है, जिन्होंने कोविड -19 के कारण अपने माता-पिता/अभिभावकों को खो दिया है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बच्चे को केजरीवाल सरकार से उचित वित्तीय सहायता मिल सके।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!