गोंडा का एक लाल अपने कार्य से अमेरिका में डंका बजा रहा है गोंडा के ऊंचे झझरी गांव का रहने वाला यह युवक अमेरिका में देश व अपने जिले का नाम रोशन कर रहा है। ऊंचे झझरी के रहने वाले अमेरिकन बिजनेस मैन सुशील मिश्रा को पीएफए यानी प्राइमर फाइनेंसैन एलियन्स ने सम्मानित किया है। पीएफए अमेरिका में हर वर्ष मध्यम स्तर के बिजनेस करने वाली कम्पनियों को प्रोत्साहित करती है और आगे बढ़ने का मौका देती है।
वैश्विक महामारी करोना काल में दुनिया भर अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई थी, बहुत से छोटे बड़े व्यापारी बर्बादी के कगार पर आ गए, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने इस समय को चुनौती पूर्ण तरीके से सामना किया और अपना व्यवसाय सफलतापूर्वक चलाया। अमेरिका में ऐसे ही कुछ व्यापारियों को पीएफए ने सम्मानित किया और उनका अनुभव भी अन्य व्यापारियों के साथ साझा किया। पीएफए द्वारा सम्मानित समारोह में अमेरिका में बिजनेस करने वाले कई देशों के बिजनेसमैन शामिल थे। भारत, चीन, बांग्लादेश, श्रीलंका इंडोनेशिया, नेपाल के अलावा कई एशियाई देशों के बिजनेसमैन इस सम्मान समाहरोह में शिरकत किया लेकिन भारतीय बिजनेसमैन सुशील मिश्रा को पीएफए द्वारा पुस्कृत व सम्मानित किया गया।
सुशील मिश्रा गोंडा के रहने वाले हैं और मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। गांव की गलियों से होकर अमेरिका तक का सफर इनका चुनौतीपूर्ण रहा है। लेकिन अब अमेरिका ये अपनी खुद रंगुलाल कैरियर सर्विस कंपनी चलाते है। सुशील मिश्रा ने कोरोना काल में वर्क फॉर्म होम करके अमेरीकन्स को सर्विस दिया। उनके बेहतर काम को देखते हुए ही पीएफए ने उन्हें सम्मानित किया।