ज़ेबा ख़ान/ सभी मोबाइल यूर्ज़स ने आज तक 10 अंकों वाला ही मोबाइल नंबर इस्तेमाल किया है। लेकिन 1 जुलाई 2018 से जो भी शख्स़ नया नंबर लेगा उन ग्राहकों को 13-अंकों का मोबाइल नंबर दिया जाएगा। सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है। केन्द्रीय संचार मंत्रालय ने इसके लिए सभी राज्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। पिछले दिनों दिल्ली में इस संबंध में बैठक हुई थी। इस बैठक में दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 10 अंकों के लेवल में अब नए मोबाइल नंबर जारी करने की कोई गुंजाइश नहीं बची है। दिन-प्रतिदिन मोबाइल यूजर्स की संख्या बढ़ने की वजह से 10 से अधिक अंकों की सीरीज शुरू की जानी चाहिए और बाद में सभी मोबाइल नंबरों को 13 अंकों का कर दिया जाना चाहिए।ऐसा कोई पहली दफा नहीं है जब दूरसंचार मंत्रालय ने इस तरह का निर्णय लिया।
दूरसंचार विभाग के मुताबिक, मोबाइल नंबर की नई सीरीज आने से सभी टेलिकॉम ऑपरेटरों को अपना सिस्टम अपडेट करना होगा। इस संबंध में सभी सर्कल की दूरसंचार कंपनियों को आदेश जारी कर दिया गया है। भारत संचार निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दिसंबर 2018 तक पुराने नंबर भी इस प्रक्रिया के तहत अपडेट होंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि वर्तमान में चल रहे नंबरों को किस तरह अपडेट किया जाएगा। यह प्रक्रिया अक्टूबर से शुरू होगी और 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। अधिकारी अभी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि अतिरिक्त 3 डिजिट, पुराने नंबरों में आगे की तरफ जोड़ा जाए या पीछे की तरफ। बढ़ते मोबाईल यूर्ज़स की संख्या को देखते हुए बीएसएनएल ने ये कदम उठाया है क्योंकि दिन व दिन मोबाईल का इस्तेमाल करने वालों की बहुत बी तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह से 10 अंको वाली सीरिज़ के लेवल में नए मोबाइल नंबर जारी करने की कोई गुंजाइश नहीं बची है।