तेलंगाना में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात, पानी पानी हुवा हैदराबाद

 

 

 

तेलंगाना में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. भारी बारिश के कारण तेलंगाना में कई नदी-नालों का जलस्तर उफान पर आ गया तो वहीं कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए. घर और दुकान में पानी घुस गया तो वहीं कई इलाकों में सड़कों पर भी घुटने तक पानी जमा हो गया. भारी बारिश के बाद तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में जिधर नजर जाए उधर पानी ही पानी नजर आया.

हैदराबाद में बीते दिन हुई जबरदस्त बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बारिश का पानी ओल्ड सिटी के एक होटल तक पहुंच गया। इसके अलावा कई घरों में भी पानी घुस गया है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रह है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में लगातार तेज बारिश के बाद यह हालात बने हैं।

हैदराबाद शहर के ओल्ड सिटी इलाके में हालात सबसे खराब नजर आए. ओल्ड सिटी के कई रेस्टोरेंट में पानी जमा नजर आया वहीं, सड़कों से भी डरा देने वाली तस्वीरें सामने आईं. रेस्टोरेंट्स में हालत ये थी कि घुटने तक पानी जम गया था

देर रात कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज हुई है, जिसके बाद सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। इस दौरान दो लोग नाले में भी बह गए, जिनकी तलाश की जा रही है। मौसम विभाग हैदराबाद के निदेशक ने बताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। 

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!