फिल्म ‘अंतिम’ का ट्रेलर रिलीज, भाईजान के इस डायलॉग ने लूट ली महफ़िल

सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।आयुष शर्मा के साथ उनकी यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।फिल्म में सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं और उनकी टक्कर आयुष शर्मा के साथ है।दोनों का एक फाइटिंग सीन भी काफी पॉपुलर हो रहा है। लेकिन आयुष शर्मा के लिए सलमान खान के साथ यह फाइटिंग आसान नहीं रहा. इस बात की जानकारी आयुष शर्मा ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान दी। 

फिल्म में सलमान खान और आयुष शर्मा एक दूसरे से कड़ा मुकाबला करते दिख रहे हैं। ऐसे में फैंस का कहना है कि आयुष पर सलमान खान भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद ज्यादातर फैंस कह रहे हैं कि सलमान को मजबूत डायलॉग्स के साथ पेश किया गया है। वहीं आयुष को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

सलमान खान  के फैंस को फिल्म के ट्रेलर से एक खास डायलॉग बहुत पसंद आ रहा है- ‘तू पुणे का भाई है, मैं पहले से ही हिंदुस्तान का भाई हूं।’ सलमान का ये डायलॉग कहने का अंदाज उनके फैंस के दिल जीत रहा है। इसके अलावा फैंस फिल्म ट्रेलर को बारीकी से छानते हुए भी नजर आए। 

बता दें, सलमान की अंतिम का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म “अंतिम” को निर्देशन महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है।सलमान की इस फिल्म में उनके बहनोई आयुष शर्मा उनसे पंगे लेते नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर से जाहिर हो रहा है कि सलमान खान की इस फिल्म में मेन हीरो और आयुष शर्मा एक विलेन हैं।

आयुष ने विलन का किरदार निभाने के लिए काफी मेहनत की है, इस बात का अंदाजा उनके हावभाव दे कर ही लग रहा है। फिल्म में कई जगह आयुष सलमान खान के सामने कॉन्फिडेंस के साथ हूल देते दिख रहे हैं, जो कि अपने आप में काफी मजेदार है

फिल्म में  सलमान खान एक सरदार के किरदार में नजर आ रहे हैं जो कि एक इमानदार पुलिसवाला है। फिल्म ‘अंतिम’ 26 नवंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान खान, आयुष शर्मा के अलावा महिमा मकवाना भी हैं जो कि आयुष शर्मा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

News Reporter
पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाली निकिता सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखती हैं पिछले कुछ सालों से परिवार के साथ रांची में रह रहीं हैं और अब देश की राजधानी दिल्ली में अपनी सेवा दे रहीं हैं। नेशनल ब्रॉडकास्टिंग अकादमी से पत्रकारिता में स्नातक करने के बाद निकिता ने काफी समय तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के न्यूज़ पोर्टल्स में काम किया। उन्होंने अपने कैरियर में रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग के साथ-साथ वॉइस ओवर में भी तजुर्बा हासिल किया। वर्त्तमान में नमामि भारत वेब चैनल में कार्यरत हैं। बदलती देश कि राजनीती, प्रशासन और अर्थव्यवस्था में निकिता की विशेष रुचि रही है इसीलिए पत्रकारिता की शुरुआत से ही आम जन मानस को प्रभावित करने वाली खबरों पर पैनी नज़र रखती आ रही हैं। बेबाकी से लिखने के साथ-साथ खाने पीने का अच्छा शौक है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में योगदान जारी है।
error: Content is protected !!