नितिन उपाध्याय/रवि..योगी सरकार का चार्टेड प्लेन आज बुधवार दोपहर को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के रिहायशी इलाके सर्वोदय नगर में धाराशायी हो गया।प्लेन में सवार और एक राहगीर सहित पांच लोगों की मौत हो गयी।जिस समय योगी सरकार का प्लेन क्रैश हुआ तब उस समय वह राहगीर वहां से गुजर रहा था।
चार्टेड प्लेन मुंबई के घाटकोपर के सर्वोदय नगर इलाके में क्रैश हुआ है. मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है.बता दें कि जिस जगह से विमान क्रैश हुआ है वो रिहायशी इलाका है. ये विमान दोपहर 1.13 बजे क्रैश हुआ. इस विमान का मॉडल VT-UPZ, किंग एयर C90 है।
पहले कहा जा रहा था कि यह विमान यूपी सरकार है लेकिन बाद में सरकार का बयान आया था कि यह विमान यूपी सरकार का नहीं है।यूपी सरकार का कहना है कि उन्होंने ये विमान मुंबई की ही एक कंपनी UY Aviation Pvt Ltd. को बेच दिया था।अब यह विमान यूपी सरकार का नहीं रहा है।यूपी सरकार के अधिकारिक बयान के अनुसार यह विमान हमने साल 2014 में बेच दिया था।
जब विमान क्रैश हुआ तो विमान में भीषण आग लग गयी. विमान में पायलट सहित दो टेक्नीशियन और एक राहगीर की मौके पर मौत हो गयी।विमान में आग लगने के कारण जहां पर विमान गिरा वहां भी आग लग गयी।बताया जा रहा है कि विमान मुंबई के जूहु इलाके की ओर बढ़ रहा था।