तृप्ति रावत/ संजय दत्त की बायोपिक पर बनी फिल्म ‘संजू’ शुक्रवार को रिलीज हो रही है। लेकिन ये क्या फिल्म रिलीज होने से पहले रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा विवादों में फंसते नजर आ रहें हैं। दरअसल फिल्म में एक आपत्तिजनक सीन को लेकर दिल्ली महिला राष्ट्रीय आयोग ने शिकायत दर्ज कराई है। फिल्म के ट्रेलर में संजय की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर जर्नलिस्ट बनी अनुष्का के सामने सेक्स वर्कर के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बात करते दिख रहे हैं जिसको लेकर महिला राष्ट्रीय आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, ‘संजू’ के ट्रेलर के एक सीन में अनुष्का रणबीर से पूछती हैं, “तुम अपनी बीवी के अलावा कितनी और औरतों के साथ सोए हो?” इसपर रणबीर कहते हैं प्रॉस्टिट्यूट (सेक्स वर्कर) को अलग कर दें तो 308 तक याद हैं, चलो सेफ्टी के लिए 350 लिख लो।” इसके अलावा शिकायत में विक्की कौशल के एक डायलॉग पर भी आपत्ति जताई गई है।
वहीं रणबीर की फिल्म ‘संजू’ 29 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में रणबीर कपूर का अहम किरदार माना जा रहा है क्योंकि रणबीर कपूर संजय दत्त का रोल निभा रहे हैं। ऐसा पहली बार है जब किसी जीवित फिल्मी सितारे की बायोपीक बनी है। इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। बुधवार रात को इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग सेलेब के लिए रखी गई। जहां पर इस स्क्रीनिंग में रणबीर कपूर और संजय दत्त अपने परिवार के साथ पहुंचे। इस फिल्म में रणबीर कपूर के काम को काफी सराहा जा रहा है।
हालांकि इस समय बॉलीवुड में कई बायोपिक बन रही हैं और कई बड़े नाम इन फिल्मों से जुड़े हुए हैं लेकिन संजय दत्त की बायोपिक सर्वाधिक चर्चा में रही है। रणबीर को भी लगता है कि जहां निर्देशक को एक कमाल की कहानी मिली वहीं उन्हें भी अपने टैलेंट को दिखाने का अच्छा मौका मिला, “ये एक बनी बनाई स्क्रिप्ट थी। इसमें ड्रामा, इमोशन, मस्ती सभी कुछ था जो एक हिंदी फिल्म में होना चाहिए। ये किस्मत की बात है कि आपको ‘संजय दत्त’ बनने का मौका मिला वो भी राजकुमार हिरानी की फिल्म में ये एक सपने के सच होने के जैसा है।