लखनऊ, 25 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2021’ का उद्घाटन कल 26 नवम्बर, शुक्रवार को अपरान्हः 4.30 बजे मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक, कानून व न्यायमंत्री, उ.प्र. द्वारा ऑनलाइन किया जायेगा। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया, अमेरिका, रूस, नेपाल, यू.ए.ई. एवं भारत के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्री-प्राइमरी, प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं के छात्रों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माहौल में अपने ज्ञान-विज्ञान के प्रदर्शन एवं बहुमुखी प्रतिभा के विकास का अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह प्रतियोगिता देश-विदेश के छात्रों को नये विचारों एवं ज्ञान से परिपूर्ण करने के साथ ही उन्हें एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगी।
श्री शर्मा ने बताया कि विभिन्न देशों के छात्र इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन की रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जिनमें लॉ इमैजिनेशन (पोस्टर मेकिंग), क्यून्टिस्टा (स्टोरी टेलिंग – एक्सटेम्पोर), सुपर एक्टर्स (रोल प्ले), टेमा म्यूजिकल (कविता पाठ), कैरीकेचर्स (फैन्सी ड्रेस), लॉ ससेशन (भाषण) एवं ला नोवेला (थियेटर) आदि प्रमुख हैं। श्री शर्मा ने बताया कि ‘कॉस्प्ले इण्टरनेशनल’ का समापन 28 नवम्बर, रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ होगा।