उन्नाव। यूपी के जनपद उन्नाव में गत एक जून 2018 को कोतवाली क्षेत्र के सदर चौकी के पास प्रकाश बस सर्विस के प्रबंधक ललित मिश्रा सुबह 9 बजे घर से निकले थे और अपनी स्कार्पियो में डीजल डलवाने के लिये आई बी पी पैंट्रोल पंप पर टंकी में तेल ड़लवाने पहुँचे ।जहां वो गाडी में डीजल डलवा रहे थे इसी बीच किसी ने उनकी गाडी में बैकं में जमा करने के लिये रखे 1 लाख 24 हजार 500 रूपए गाड़ी का गेट खोल कर गायब कर दिए थे ।
जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित ललित ने कोतवाली में की लेकिन पीड़ित की आज तक तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। बीते दिवस सदर चौंकी पुलिस ने उसी घटना के सम्बंध में अरबाज पुत्र रऊफ निवासी गदियाना कैंसर गंज उन्नाव को पकड़ा था और पूछताछ की जा रही थी ।लेकिन आज सुबह सूत्रों की माने तो कोतवाली सदर में तैनात धर्मेंद्र यादव नाम के एक सिपाही ने अरबाज को फरार कर दिया ।
इस मामले के सम्बंध मे खुद पीड़ित ललित मिश्रा ने बताया की विगत 1 जून को वो अपनी गाड़ी से बैंक में पैसा जमा करने के लिये स्कार्पियो गाड़ी से आया था जहाँ डीजल डलवाने के दौरान गाड़ी के पीछे बैग में रखे रूपये शीशा तोड़ कर अज्ञात ने एक लाख चौबिस हजार 500 रूपये कर दिए थे।
जिसके बाद मैंने कोतवाली में अज्ञात के नाम मुकदमा दर्ज करने हेतू प्रार्थना पत्र दिया था। जिसे कोतवाली प्रभारी ने रद्दी की टोकरी में डालते हुये चलता कर दिया था और पुनः तहरीर दी थी ।
इस मामले में जिले के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला होने के बाद कोतवाली पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है।