लखनऊ सहित पूरे यूपी में आज से चार दिन तक लगातार सभी बैंक बंद रहेंगे. दरअसल, निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों ने 16 और 17 सितंबर को हड़ताल का आह्वान किया है. हड़ताल के दौरान कर्मचारी बैंक में काम नहीं करेंगे, वहीं इस हफ्ते आज के बाद बैंक खुलने के आसार नहीं है.
जानकारी के मुताबिक बैंकों के निजीकरण के खिलाफ यूपी सहित पूरे देश भर में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. इस दौरान 15 और 16 दिसंबर को देश में सभी बैंक बंद रहेंगे. वहीं 17 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार है और 18 दिसंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेगा. ऐसे में अब सीधे 19 दिसंबर को सभी बैंक खुलेंगे.
बता दें कि सरकार ने बैंकिंग अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2021 को संसद के मौजूदा सत्र के दौरान पेश करने और पारित करने के लिए सूचीबद्ध किया है. एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने एक बयान में कहा कि इसे देखते हुए यूएफबीयू ने निजीकरण के कदम का विरोध करने का फैसला किया है.
इधर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर कर्मचारियों से हड़ताल पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है. वहीं कर्मचारी संघ का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 13 कंपनियों के ऋण बकाया के कारण लगभग 2.85 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि बैंक यस बैंक और आईएल एंड एफएस जैसे संकटग्रस्त संस्थानों को उबारने का काम करते रहे हैं. बैंकों के संघ यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने यह आरोप लगाया.