आजादी का अमृत महोत्सव में आयोजित वंदे भारतम-नृत्य उत्सव का ग्रैंड फिनाले रविवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ। इसमें दिल्ली की इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ मोहिनी अट्टम , जय घोष डांस ग्रुप,रेखा डांस ग्रुप ने विजेता का खिताब हासिल किया। इसके अलावा पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की गर्ल्स गिद्दा टीम व भागड़ा टीम ,उत्तर प्रदेश की सुप्रिया डांस ग्रुप व ओम श्री विनायक ग्रुप और उत्तराखंड की संस्कार पर्यावरण संरक्षण समिति ने ग्रैंड फिनाले में विजेता का खिताब हासिल किया है।
क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए 200 से अधिक टीमों के 2,400 से अधिक प्रतिभागियों को सूचीबद्ध किया गया था। जोनल लेवल प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 12 दिसंबर तक कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली में किया गया, जहां समूहों ने एक सम्मानित जूरी के सामने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया और प्रशंसकों की सराहना हासिल की। भाग लेने वाले समूहों ने शास्त्रीय, लोक, आदिवासी और फ्यूजन जैसी विभिन्न नृत्य श्रेणियों में विशेष रूप से कोरियोग्राफ़िक नृत्य पेश किए।
ग्रांड फिनाले में विजेता टीमें अब गणतंत्र दिवस परेड में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी। फिनाले में देश भर से चयनित 73 टीमों के 949 कलाकारों ने नृत्य की चार श्रेणियों शास्त्रीय, लोक, जनजातीय और फ्यूजन /कंटेम्पररी में प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संस्कृति व विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, प्रसिद्ध अभिनेत्री-गायिका-नृत्यांगना इला अरुण के साथ-साथ कला और संस्कृति के क्षेत्र की कई अन्य हस्तियां भी मौजूद रहीं। रानी खानम और उनकी टीम वंदे भारतम् नामक विशेष रूप से कोरियोग्राफ की प्रस्तुति दी। जबकि दिग्गज नृत्यांगना तनुश्री शंकर स्टार परफॉर्मर थी।
इस दौरान श्रीमती लेखी ने बताया, जनभागीदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आदेश था, और उनके आदेशानुसार ये कार्यक्रम आयोजित कराया गया है जिसमें देश भर के नर्तकियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, यह कार्यक्रम भारत की एकता अखंडता को दर्शाता है। और भारत की सभ्यता संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है।
भारत के कोने-कोने से चुने गए शीर्ष 36 टीमों को ग्रैंड फिनाले में विजेता घोषित किया गया, उन्हें 26 जनवरी 2022 को राजपथ, नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।