देबीना ने बताया कि ‘लंदन में दोनों पती पत्नी ने 15-15 हज़ार यानी कुल 30 हजार रुपये का कोविड टेस्ट करवाया। इसके आगे गुरमीत कहते हैं ‘दरअसल, 30 हजार लंदन जाने के वक्त और 30 हजार वापस आने के वक़्त कोरोना टेस्ट हुआ, तो पूरे 60 हजार रुपये का सिर्फ कोरोना टेस्ट हुआ।’
टीवी के बहुचर्चित राम-सीता जोड़ी यानी देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अपने विदेश ट्रिप से वापस भारत लौट चुके हैं। मुंबई आते ही उन्होंने अपना पहला वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गुरमीत की पत्नी देबीना ने अपने ट्रिप के साथ साथ देश और विदेश में कोरोना के हालात का भी जिक्र किया। देबीना और गुरमीत ने बताया कि उन्होंने भारत वापसी के लिए कुल 60 हजार रुपये का कोरोना टेस्ट करवाया है।
पूरे 60 हजार रूपये का कोरोना टेस्ट
देबीना ने आगे कहा कि भारत से ट्रैवल करने वालों को लेकर विदेश में काफी सख्ती है। उन्होंने कहा ‘दूर से देखकर हमें समझ नहीं आता है, पर कोरोना को लेकर काफी सख्ती है। लंदन में हमने 15-15 हज़ार यानी 30 हजार रुपये का कोविड टेस्ट करवाया था। आगे गुरमीत पूरी डिटेल देते हुए बताते हैं ‘दरअसल, 30 हजार जाने के वक्त जब हमने लंदन में लैंड किया और 30 हजार का टेस्ट वापस आने के वक्त भी कोरोना टेस्ट हुआ, तो 60 हजार रुपये का सिर्फ कोरोना टेस्ट हुआ। उस 60 हजार में एक टिकट हो जाती। ‘