दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, पिछले हफ्ते दुनियाभर में 1.8 करोड़ नए मामले सामने आए हैं। भारत में ही 15 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
Coronavirus Omicron in World: दुनियाभर में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से तबाही जारी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चेताया है कि जिस तेजी से संक्रमण फैल रहा है, उससे आने वाले हफ्तों में मामलों, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मौतों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। अपने साप्ताहिक रिपोर्ट में WHO ने बताया कि दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से इजाफ़ा हो रहा हैं। WHO ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है और ऐसे में बेकाबू होती भीड़ ख़तरे को और बढ़ा सकती है।
WHO ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी समाप्त नहीं होगी क्योंकि कुछ देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट बढ़ता ही जा रहा है। WHO के कोविड -19 तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने जिनेवा में एक कोरोनावायरस अपडेट के दौरान कहा, “हम सुन रहे हैं कि बहुत से लोग सुझाव देते हैं कि ओमिक्रॉन अंतिम वैरिएंट होगा और इसके बाद कोरोना महामारी खत्म हो जायेगा। लेकिन हम यहां बताना चाहते है कि ऐसा नहीं है क्योंकि यह वायरस दुनिया भर में बहुत तीव्र स्तर पर फ़ैल रहा है।”
WHO के अनुसार, लगभग 19 मिलियन कुल मामलों के साथ पिछले एक सप्ताह में वैश्विक स्तर पर नए संक्रमणों में 20% की वृद्धि हुई है। लेकिन वैन केरखोव ने नोट किया कि नए संक्रमण जो रिपोर्ट नहीं किए जाते हैं, वास्तविक संख्या को बहुत अधिक बढ़ा देंगे। पुष्टि किए गए कोविड -19 मामलों में पिछले सप्ताह से लगभग 50% की वृद्धि हुई है, और इस महीने की शुरुआत में, WHO ने महामारी के मामलों में सबसे बड़ी साप्ताहिक वृद्धि दर्ज की है।
गरीब देशों में 9% आबादी को वैक्सीन की एक ही डोज
WHO ने ये भी कहा है कि कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन की असमानता अब भी जारी है। 29 दिसंबर तक दुनियाभर में 8.6 अरब डोज लगाई जा चुकी है। अभी तक दुनिया की 57 फीसदी आबादी को पहली और 47 फीसदी को दोनों डोज लग चुकी है। हालांकि, गरीब देशों की हालत अब भी खराब है। गरीब देशों की महज 9 फीसदी आबादी को ही पहली डोज लगी है, जबकि अमीर देशों की 66 फीसदी आबादी को एक डोज लग चुकी है।