यूपी चुनाव के लिए बसपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। मायावती की पार्टी के ये उम्मीदवार दूसरे चरण के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही बसपा ने अपना नया स्लोगन भी रिलीज किया है।
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने देसी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू पर इसकी जानकरी देते हुए कहा है:
“बहुजन समाज पार्टी प्रमुख आदरणीय बहन मायावती जी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के 51 उम्मीदवार की सूची जारी की।”
इसके साथ ही उन्होंने सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूँ, बरेली और शाहजहाँपुर जिलों के उम्मीदवारों की सूची साझा की है।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने इस लिस्ट में 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए हैं। मायावती ने इस लिस्ट को जारी करते हुए “इस बार हमें हर पोलिंग बूथ को जीतना है, बसपा को सत्ता में लाना है” का नारा दिया है। मायावती का मानना है कि पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे और 2007 की तरह बसपा की सरकार बनाएँगे।
पिछले हफ्ते 15 जनवरी को अपने 66वें जन्मदिन पर मायावती ने पहले चरण के मतदान के लिए 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पहले चरण में 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा।