ABP C-Voter Survey for UP 2022: सर्वे से अनुमान लगाया जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से यूपी में योगी सरकार की वापसी हो सकती है। ABP C-Voter Survey की तरफ से किए गए इस सर्वे में बीजेपी अपना राज्य वापस बचाने में क़ामयाब नज़र आ रही है। वहीं राज्य में सिर्फ़ अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ही अकेले बीजेपी को चुनौती देती दिख रही है।
इलेक्शन कमीशन द्वारा यूपी विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद से ही यूपी में सभी पार्टियां ज़ोर शोर से कैंपेनिंग और डिजिटल प्रचार में जुट गई हैं। इसके साथ कई नेता एक पार्टी से दूसरी पार्टी में पलायन करते नज़र आ रहे है। इन सबके बीच सब के मन में एक ही सवाल उमड़ रहा है की आखिरी इस बार यूपी की गद्दी किसको मिलेगी। इसी प्रश्न का जवाब एबीपी न्यूज सी वोटर (ABP C-Voter Survey) के सर्वे में खोजने की कोशिश की गयी है। तो आईये आंकड़ों पर एक नजर दाल लेते है।
कुल सीट 403
Cvoter के सर्वे के अनुसार
18 दिसंबर 25 दिसंबर 31 दिसंबर 15 जनवरी आज
BJP+ 40% 41% 41% 41% 42%
SP+ 34% 34% 33% 34% 33%
BSP 13% 13% 12% 12% 12%
कांग्रेस 7% 7% 8% 8% 7%
अन्य 6% 5% 6% 5% 6%
कब हैं चुनाव यूपी में ?
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की घोषणा चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया था। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक कुल सात चरणों में चुनाव होंगे। जिसके बाद 10 मार्च को चुनाव के नतीजे (UP Election results) आएंगे। यूपी में सात चरणों (Seven Phase) के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान (Voting) होना है।