Budget Session Live: इस साल के बजट सत्र का पहला चरण आज से यानि 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा, जिसके बाद लगभग एक महीने का अवकाश होगा। फिर संसद 14 मार्च को दूसरी छमाही के लिए फिर से आएगी और 8 अप्रैल तक बजट सत्र जारी रखेगी।
इस साल का बजट सत्र संसद में आज से शुरू हो रहा है, भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति के संबोधन के तुरंत बाद, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सत्र के पहले दिन इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी। हाल ही में नियुक्त हुए मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन दोपहर 3.45 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे, जिसमें वह इकोनॉमिक सर्वे पर चर्चा करेंगे।
कोरोना वायरस (कोविड-19) की तीसरी लहर के बीच संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो चूका है। सिर्फ़ संसद ही नहीं देश में इसी महीने पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के विधानसभा चुनाव भी होने को है। संसद में विपक्षी दल आज से किसानों के मुद्दों, पेगासस स्पाइवेयर और कोरोना वायरस पीड़ितों के परिवारों के लिए राहत पैकेज सहित और भी अन्य विषयों को बहस करते दिखेंगे।
पिछले साल की परंपरा को जारी रखते हुए सीतारमण इस साल भी पेपरलेस बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी और सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद, बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा और 8 अप्रैल तक चलेगा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए और सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए राज्यसभा सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच बैठेगी, जबकि लोकसभा शाम 4 बजे से 9 बजे तक बैठेगी।