
भारत में कोरोना की तीसरी लहर अब थमने लगी है। पिछले दो दिनों से देश में अब कोरोना के मामले 1 लाख से बहुत कम आ रहे है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना मामले में मंगलवार को भारी गिरावट दर्ज़ की है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनोवायरस बीमारी के 67,597 नए मामले दर्ज किए गए। लेकिन अभी भी चिंता की बात है कि कोरोना से मृत्यु कम नहीं हो रही है पिछले एक दिन में कुल 1,188 लोगो ने कोरोना से अपनी जान गवाई। जिससे अब तक कुल मरने वालो की संख्या 5,04,062 हो चुकी है।
केंद्र स्वास्थ मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि मंगलवार के ताजा मामलों के साथ, कुल केस 42,339,611 तक पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार मामले घटने से पॉजिटिविटी रेट घटकर 5.02 फीसदी पर आ गया है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को यह 7.25 फीसदी था। जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 8.30 फीसदी है।
देश में मौजूदा सक्रिय मामले 9,94,891 है, जिसमें कुल मामलों का 2.35 प्रतिशत शामिल है। देश भर में ठीक होने की दर 96.46 प्रतिशत बढ़ी है, जिसमें अब तक 4,08,40,658 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। पिछले 24 घंटे की अवधि में 1,80,456 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुए है।