उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में महोली कोतवाली थानान्तर्गत के ग्राम पँचायत रोहिला में गौरी शंकर जनता माध्यमिक विद्यालय वेद नाथ द्वारा संचालित है जिसमे रोज की तरह मंगलवार को भी बच्चे विद्यालय पढ़ने के लिये आये थे विद्यालय की दीवार पर टीन सेट पड़ा हुआ था हल्की बारिस के कारण दीवार ढहने से टीन के नीचे कक्षा प्रथम के कई बच्चे दब गये जिसमें अंकित नैन्सी व नितिन ,शिवम ,सोमवती सिद्धार्थ ,देवेंद्र,साक्षी ,सुमित आदि गंभीर रूप से घायल हो गये परिजनों को जानकारी होने पर उन्होंने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली में इलाज करवाने के लीये भागे लेकिन एक बच्चे की हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसको जिला अस्पताल के लिये स्थानांतरण कर दिया लेकिन एक बच्चा जिला अस्पताल पहुंचने के पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी वही घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली में चल रहा है।
“खंड शिक्षा अधिकारी के रहमों करम पर चल रहा था बिना मान्यता प्राप्त मानक विहीन निर्मित माध्यमिक विद्यालय”
जब इस घटना के संबध मे खंड शिक्षा अधिकारी सुदीप कनौजिया से मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया । लेकिन ग्रामीणों कहना है एक तो गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय दूसरे क्षेत्रीय खण्ड शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में चल रहा था । प्रबन्धक द्वारा मानकविहीन निर्मित गैरमान्यता प्राप्त विधालय होने से आज इस प्रकार से एक परिवार का दीपक ही बुझा दिया ।
यह तो महज बानगी है महोली क्षेत्र की प्रबन्धको द्वारा मानकविहीन निर्मित गैरमान्यता प्राप्त विधालयो का जमावाड़ा लगा हुआ है कब टूटेगी जुम्मेदार अधिकारियों की कुम्भकर्णी नीद, क्या इस हादसे के बाद भी जिला प्रशासन हरकत में आयेगा । क्या शिक्षा सम्बन्धी माफियों पर कसेगा सिकंजा जिससे आने वाले समय में फिर नही जायेगी नौनिहालो की जान ।
रिपोर्ट :- नैमिष शुक्ला