लखनऊ, 1 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता की ओवरऑल चैम्पियनशिप जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। सी.एम.एस. छात्रों ने 15वीं स्टेट ताइक्वाण्डा-पूमसे एण्ड क्योरगी चैम्पियनशिप में 7 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल एवं 3 ब्रांज मेडल जीतकर ओवरऑल चैम्पियनशिप अपने नाम की है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्रों में ओजस श्रीवास्तव, वान्या रस्तोगी, अनुराग, अब्दुल्लाह मोहिसिन, वजीह एवं अंजली शामिल हैं जबकि सिल्वर मेडल जीतने वालों में हमजा सिद्दीकी, अब्दुल मलिक खान, शिवांस यादव, हर्षिता, अब्बास नकवी, प्रणव सक्सेना, हुसैन एवं अनुष्का शामिल हैं। इसी प्रकार, रौनक, आदित्य एवं अशरफ ने कांस्य पदक जीतकर अपनी खेल प्रतिभा सिद्ध की है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस प्रतिभाशाली छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में कई विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते ओवरऑल चैम्पियनशिप अर्जित कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं क्योंकि सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।