सी.एम.एस. छात्र मनकीरत सिंह  नेशनल वण्डरकिड खिताब से सम्मानित

लखनऊ, 17 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के कक्षा-4 के मेधावी छात्र मनकीरत सिंह ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित ‘ब्रेनोब्रेन वण्डरकिड्स कम्पटीशन’ में प्रथम नेशनल रैंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। इस उपलब्धि हेतु मनकीरत को ‘नेशनल वण्डरकिड’ खिताब से नवाजा गया है एवं पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं दस हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के करीब 1000 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें इस प्रतिभाशाली छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम रैंक अर्जित कर अपने मेधात्व का परचम लहराया है। प्रतियोगिता में मनकीरत ने मेन्टल मैथ्स, लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर यह उपलब्धि अर्जित की है।यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सी.एम.एस. अपने छात्रों को देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु लगातार प्रोत्साहित करता रहता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।

News Reporter
error: Content is protected !!