लखनऊ, 20 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस का 13 सदस्यीय दल नेपाल में आयोजित ‘इण्टरनेशनल कन्वेन्शन ऑन स्टूडेन्ट्स क्वालिटी सर्किल (आईसीएसक्यूसी)’ में प्रतिभाग कर स्वदेश लौट आया। स्वदेश वापसी पर इस छात्र दल का विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने भव्य स्वागत किया एवं विदेश में देश का गौरव बढ़ाकर लौटने हेतु हार्दिक बधाई दी। अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन वर्ल्ड काउन्सिल आफ टोटल क्वालिटी एण्ड एक्सीलेन्स इन एजुकेशन (डब्ल्यू.सी.टी.क्यू.ई.ई.) के तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में विश्व के कई देशों के छात्र दल एवं क्वालिटी विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। इस अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सम्मेलन में प्रतिभाग कर स्वदेश लौटे सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्र सदस्यों में जान्हवी कपूर, ईशा सिंह, विशू बौद्ध, आद्या दीक्षित, शताक्षी सिंह, अमृत सिंह स्यान, जतिन खन्ना, अर्णव तिवारी, आरुण्या त्रिपाठी एवं राजकिशोर तिवारी शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के शिक्षक श्री वैभव श्रीवास्तव, शिक्षिका सुश्री सरिता भाष्कर एवं शिक्षक श्री नीलांश सिंह ने किया। स्वदेश लौटे सी.एम.एस. छात्रों ने एक अनौपचारित वार्ता में बताया कि इस सम्मेलन ने मानव जीवन में गुणवत्ता की महत्ता को रेखांकित किया है। छात्रों का कहना था कि सभी जगहों पर, चाहे वह शैक्षिक संस्था हो या जीवन का कोई भी क्षेत्र हो, गुणवत्ता की आवश्यकता है।