बाॅलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में मुख्य भूमिका में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जाॅन अब्राहम हैं। लेकिन यह फिल्म अब रिलीज से पहले ही विवादों में है। फिल्म के हालिया रिलीज़ गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang Song) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) पर जानबूझकर अश्लीलता फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे हैं। गाने में दीपिका भगवा रंग की बिकिनी में नज़र आ रही हैं जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फिल्म का तगड़ा विरोध शुरु हो चुका है और फिल्म के बॉयकाट (#BoycottPathaan) की मांग ज़ोर पकड़ने लगी है।
आम जनता के बाद अब इस विवाद में नेता और साधु संत भी कूद पड़े हैं। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के बेशरम रंग (Besharam Rang Song) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ड्रेस और इसे फिल्माने के तरीके पर आपत्ति जताई है।
उन्होंने टवीटर पर लिखा, “फिल्म पठान (Pathan) के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के बोल, दृश्यों और वेशभूषा को ठीक किया जाए। अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, यह विचारणीय होगा।”
हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने दर्शकों से फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के बहिष्कार की अपील की है। सोशल मीडिया पर महंत राजू दास का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, इसमें महंत ने आरोप लगाया है कि ‘पठान’ फिल्म में सनातन धर्म का मजाक उड़ाया गया है, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई होनी चाहिए। महंत राजू दास ने कहा, “शाहरुख की फिल्म पठान का बहिष्कार करो, जिस भी थिएटर में यह फिल्म रिलीज हो उसे फूँक दो।”
वहीं इस विवाद के बीच शाहरुख खान ने कोलकत्ता फिल्म फेस्टिवल में अपना पक्ष रखते हुए फिल्म की सोशल मीडिया पर बायकॉट की कॉल को नकारात्मकता करार दिया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सिनेमा की भूमिका काफी अहम हो गई है और सोशल मीडिया की जो नकारात्मकता है उसे सिनेमा ही दूर कर सकता है। शाहरुख खान ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कलेक्टिव और निगेटिव नैरेटिव सेट करने के लिए किया जाता है। शाहरुख खान ने आगे कहा कि ‘दुनिया चाहें कुछ भी करे, मैं और आप लोग जितने भी पॉजिटिव बंदे हैं, सब जिंदा हैं। इस बीच बेशरम रंग (Besharam Rang Song) की सिंगर कैरालीसा ने कहा है कि देश में और भी मुद्दे हैं जिनपर ध्यान देने की जरुरत है।