बहराइच। शहर के रोडवेज बस स्टैंड के निकट से सवारियों को लेकर लखनऊ जा रही एक कार शुक्रवार सुबह लखनऊ-बहराइच मार्ग पर संतपथिक स्कूल के निकट मैजिक वाहन से भिड़ गई। मौके पर ही दो यात्रियों की मौत हो गई। जबकि एक ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। इनमें कार का चालक भी शामिल है। कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित रोडवेज बस स्टैंड के निकट से प्राईवेट वाहन सवारियों को लेकर लखनऊ जाते हैं। शुक्रवार सुबह आठ बजे बस स्टैंड के निकट से कार छह सवारियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। कार लखनऊ-बहराइच मार्ग पर फखरपुर थाना क्षेत्र के मरौचा में पहुंची। तभी लखनऊ की ओर से आ रही मैजिक वाहन (छोटा हाथी) से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कोतवाली देहात के घसियारीपुरा मोहल्ला निवासी संदीप पांडेय (३६) पुत्र शीतला प्रसाद, श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के कुंडा निवासी वहीद खान (४५) पुत्र अज्ञात, साजिद (१२) पुत्र जमील निवासी थाना मल्हीपुर बनगई समेत पांच लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर साजिद ने इलाज शुरू होते ही दम तोड़ दिया। वहीं घटनास्थल पर मृत दोनों व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष फखरपुर कपिलदेव चौधरी ने बताया कि मृतक युवकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया गया है। उन्हीं से मृतकों के बारे में जानकारी ली जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों में एक कार चालक भी शामिल है। दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
आॅपरेशन के लिए लखनऊ जा रहा था साजिद
कार में छह यात्रियों के साथ सवार मल्हीपुर के कुंडा निवासी साजिद लखनऊ हाईड्रोशील आपरेशन के लिए जा रहा था। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
रिपोर्ट-गौरव पटवा