तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विवादित बयान दिया था। कई बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के इस बयान की निंदा की थी। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनके बयान पर आपत्ति जताई है और उनसे माफी मांगने के लिए कहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना, राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारत की बहादुर सेना को अपमानित करने वाला है। सेना को बार-बार कटघरे में खड़ा करना, देश के बहादुर जवानों को और उनके शौर्य को कटघरे में खड़ा करना गलत है। हम इसके लिए कांग्रेस और राहुल गांधी की सोच की निंदा करते हैं और उनसे मांग करते हैं कि देश के बहादुर जवानों से और देश की जनता से माफी मांगे।”
सीएम योगी ने आगे कहा कि राहुल गांधी पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं। उन्होंने डोकलाम के समय भी सेना पर सवाल उठाए थे। गौरतलब है कि भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कहा था कि “ अरुणाचल में हमारे जवान पिट रहे हैं,चीन जंग की तैयारी कर रहा है और सरकार सोई हुई है।”