चमोली के मासिक अपराध गोष्ठी सम्मेलन में SP ने दिए कड़े दिशा निर्देश

सन्तोषसिंह नेगी /चमोली..पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर में मासिक अपराध गोष्ठी एवं पुलिस कर्मियों का सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित किया गया।इस पुलिस सम्मेलन में थाना व चौकी प्रभारियों को दिये कड़े निर्देश दिये गये और उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।शुक्रवार को गोपेश्वर में पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक चमोली सुश्री तृप्ति भट्ट द्वारा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी गणों का सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन में पुलिस कर्मियों से उनकी समस्या पूछी गयी एवं उनका त्वरित निराकरण हेतु सम्बन्धित  विभाग को निर्देशित किया। मासिक अपराध गोष्ठी में सभी थाना और चौकी प्रभारियों को लम्बित विवेचना, प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया ।बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, फेरी वाले, नेपालियों आदि का शत प्रतिशत सत्यापन करने तथा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ओवर लोड, ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने एंव बिना हेलमेट तीन सवारी दुपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने तथा प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत 24 घंटे तैयारी की स्थिति में रहने हेतु निर्देशित किया। जून महीने  में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित किया गया। आरक्षी मुस्तकीम निर्भीक पुलिस यूनिट कोतवाली जोशीमठ को MAN OF THE MONTH  जून महीने के सम्मान से सम्मानित किया गया।

 

News Reporter
error: Content is protected !!