लखनऊ, 7 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल इण्डोनेशिया में आयोजित एशिया पैसिफिक रीजनल कान्फ्रेन्स एण्ड वर्कशाप में भारत का प्रतिनिधित्व कर आज स्वदेश लौटा। स्वदेश वापसी पर सी.एम.एस. प्रतिनिधियों श्री अनिरूद्ध सिंह, सुश्री सुदीप्ता सिंह एवं सुश्री समता राय का अमौसी एअरपोर्ट पर स्वागत किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मेलन चिल्ड्रेन इण्टरनेशनल समर विलेज (सी.आई.एस.वी.) इंग्लैण्ड के तत्वावधान में इण्डोनेशिया के बाली शहर में 1 से 6 मई तक आयोजित हुई, जिसमें जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, हांगकांग, मंगोलिया, वियतनाम एवं भारत समेत 14 देशों के प्रतिनिधियो ने भाग लिया। सी.आई.एस.वी. एशिया पैसिफिक रीजनल कान्फ्रेन्स एण्ड वर्कशाप सी.आई.एस.वी. के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य विभिन्न देशों के प्रतिभागियों के बीच मित्रता, न्याय, समता, उत्साह तथा सहयोग की भावना को प्रोत्साहन देना है। यही अनुभव आगे चलकर सी.आई.एस.वी. कैम्प के बच्चों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा जिसके अन्तर्गत विभिन्न देशों के बच्चे एक साथ एक छत के नीचे एक माह के सी.आई.एस.वी. कैम्प में साथ-साथ रहकर एकता, शान्ति व सौहार्द के गुण सीखते हैं। विदित हो कि सी.एम.एस. विगत 29 वर्षों से चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज कैम्प की मेजबानी प्रतिवर्ष लखनऊ में कर रहा है।